लखनऊ: जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर यूपी के कई जिलो में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. शाहजहांपुर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाई है. वहीं वाराणसी के स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर एक पूरा क्लास चलाया जा रहा है. फिलहाल अभी शाहजहांपुर और वाराणसी, जौनपुर में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस का संदिग्ध नहीं मिला है.
शाहजहांपुर में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी
शाहजहांपुर में यहां विदेश से लौटे 16 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी बनाए हुए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने क्विक रिस्पांस टीम बनाई है. साथ ही एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अमले को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने क्विक रिस्पांस टीम बनाई है, जो 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहेगी. स्वास्थ्य विभाग इन दिनों ऐसे 16 लोगों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं, जो विदेश यात्रा करके वापस लौटे हैं. सभी 16 लोगों की निगरानी के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है. जबकि विदेश से लौटे एक यात्री की तलाश की जा रही है.
यूपी में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी. इसे भी पढ़ें-बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, बेहाल हुए किसान
वाराणसी में कोरोना की लगी पाठशाला
कोरोना वायरस ने चीन के वुहान शहर से शुरुआत कर पूरे विश्व में फैल गया है, जिससे एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं वाराणसी के स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. इस पर पूरा क्लास चलाया जा रहा है. बच्चों के लिए जहां स्कूल की टीचर कोरोना वायरस के बारे में समझाने की कवायद कर रही हैं. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे.
जौनपुर: कोरोना से मंत्री जी को नहीं लगता डर, होली मिलन प्रोग्राम में हुए शामिल
जौनपुर में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा होली मिलन समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं गरीब उन्मूलन मंत्री महेश चंद्र गुप्ता शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने वैश्य समाज को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने सही व्यक्ति के हाथों में राज्य एवं केंद्र के बागडोर सौंपी है, जिसके कारण देश में कई अभूतपूर्व काम हुए हैं. जिससे देशवासियों का मान बढ़ा है. मोदी और योगी की सरकार में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के कारण कोरोना वायरस का असर देश पर नहीं पड़ेगा. अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में मांस विक्रय पर एकदम प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए. जिससे लोगों में कोरोना वायरस का प्रभाव न पड़े. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस एवं योगी सरकार ने देश को दिल्ली का शाहीन बाग बनने नहीं दिया इसके लिए हम बधाई देते हैं.