लखनऊ: पूरे देश में पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस भी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. राजधानी में बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
पेट्रोल और डीजल के मूल्य में पिछले 20 दिनों से लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन का एलान किया. लगातार हो रही बारिश की वजह से दोपहर 12:30 बजे होने वाला प्रदर्शन लगभग 1 घंटे बाद हो सका. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्यकर्ताओं के साथ गांधी प्रतिमा स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन के लिए मना करने के बावजूद आगे बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ हिरासत में लेकर वहां खड़ी बसों में बैठा दिया. बाद में सभी लोगों को इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर ले जाया गया है.
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहली बार साल 2012 में विधायक चुने गए थे, जब उन्होंने भाजपा के नंद किशोर मिश्रा को 5860 वोटों से हराया था. इसके बाद दिनों दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही.