फिरोजाबाद:जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इन कर्मियों ने प्रयोग की गई पीपीई किट को खुले में फेंक दिया. लोगों ने जब इन्हें खुले में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस ने जांच कराने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे नोडल अफसर से कहेंगे कि पता लगाएं कि इन किटों को यहां किसने फेंका है. जिन्होंने भी फेंका है, उन्हें इनके डिस्पोजल का तरीका भी बताया जाएगा.
मामला उत्तर कोतवाली इलाके के जिला अस्पताल परिसर का है. यहां एक क्वार्टर में एम्बुलेंस चालकों का दफ्तर है. इसी दफ्तर के पीछे खुले में कुछ पीपीई किट पड़ीं मिलीं. लोगों ने जब यह देखा तो अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया. अधिकारियों के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम इन किटों को डिस्पोजल के लिए अपने साथ ले गई.