उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फिरोजाबाद: स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही, खुले में मिलीं पीपीई किट - पीपीई किट

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रयोग की गई पीपीई किट को खुले में फेंक दिया. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस ने जांच कराने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे नोडल अफसर से कहेंगे कि पता लगाएं कि इन किटों को यहां किसने फेंका है.

खुले में पड़ी पीपीई किट.
खुले में पड़ी पीपीई किट.

By

Published : Oct 10, 2020, 6:31 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इन कर्मियों ने प्रयोग की गई पीपीई किट को खुले में फेंक दिया. लोगों ने जब इन्हें खुले में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस ने जांच कराने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे नोडल अफसर से कहेंगे कि पता लगाएं कि इन किटों को यहां किसने फेंका है. जिन्होंने भी फेंका है, उन्हें इनके डिस्पोजल का तरीका भी बताया जाएगा.

मामला उत्तर कोतवाली इलाके के जिला अस्पताल परिसर का है. यहां एक क्वार्टर में एम्बुलेंस चालकों का दफ्तर है. इसी दफ्तर के पीछे खुले में कुछ पीपीई किट पड़ीं मिलीं. लोगों ने जब यह देखा तो अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया. अधिकारियों के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम इन किटों को डिस्पोजल के लिए अपने साथ ले गई.

यह पीपीई किट स्वास्थ्यकर्मियों को पहनने के लिए दी जाती है, जिससे वे लोग अपना बचाव कर सकें. इन्हें पहनकर इलाज भी किया जाता है और एम्बुलेंस चालक भी इन्हें पहनते हैं, जिससे वह मरीज को एम्बुलेंस से घर से अस्पताल लाते समय संक्रमण से बच सकें. इन्हें इस तरह खुले में फेंकने से आम लोगों में संक्रमण का खतरा रहता है, लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही हैरान कर देने वाली है.

यह पीपीई किट एम्बुलेंस चालकों के दफ्तर के पीछे मिली है, इसलिए इनके नोडल अफसर से जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है.

-डॉ. आलोक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details