उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का यूपी दौरा - UP visit of PM Modi and President Amit Shah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को गोरखपुर दौरा है जिसमें वो किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे. 24 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज जाएंगे. जहां वो पवित्र कुंभ में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान कुछ प्रमुख संतों से भी मिलने का कार्यक्रम बताया जा रहा हैं.

पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का यूपी दौरा

By

Published : Feb 22, 2019, 4:18 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को गोरखपुर दौरा है जिसमें वो किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे. 24 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज जाएंगे. जहां वो पवित्र कुंभ में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान कुछ प्रमुख संतों से भी मिलने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद करने वाले हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मार्च को अमेठी में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पर हमला करते हुए नजर आएंगे. सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेठी कार्यक्रम और उनकी रैली पर नजर बनी हुई है.

पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का यूपी दौरा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 23 फरवरी को लखनऊ में सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. सहकारिता सम्मेलन में प्रदेश भर के सहकारी समितियों से जुड़े लोग बुलाए गए हैं. इन लोगों से चर्चा करते हुए अमित शाह किसानों या गरीबों को लेकर जो सहकारिता के क्षेत्र से योजनाएं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गई हैं उनकी चर्चा जन-जन तक होने को लेकर बात करेंगे और उनसे 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर भी संवाद करेंगे.

23 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन भी करेंगे और किसानों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गईं योजनाओं की भी चर्चा करेंगे. इसके बाद 26 फरवरी को अमित शाह गाजीपुर में कमल ज्योति अभियान के तहत लाभार्थियों के घर दीपक जलाने के अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में करीब 10 करोड़ लोगों के घरों पर दस्तक देंगे और जो लोग लाभार्थी हैं केंद्र सरकार की योजनाओं के उनके घरों पर दीपक जलाने का काम पार्टी करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details