वाराणसी: नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने उनसे डॉक्टरों की हड़ताल मामले पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उस घटना को पूरी गंभीरता से लिया है. माननीय हर्षवर्धन जी ने घटना पर ट्वीट भी किया है. सोमवार शाम तक ममता जी और डॉक्टरों की मुलाकात है. मैं आशा करता हूं कि ममता जी और डॉक्टरों के बीच समझौता हो जाएगा.
सीएम ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच हो सम्मानजनक समझौता: सुरेश खन्ना - mamta banerjee
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने वाराणसी पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने डॉक्टरों की हड़ताल मामले पर कहा कि मैं आशा करता हूं कि जल्दी ही ममता जी और डॉक्टरों के बीच कोई सम्मानजनक समझौता हो जाएगा.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना
जानिए यूपी नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने क्या कहा-
- इस मामले को केंद्र सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है.
- केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन जी ने इस मामले पर ट्वीट भी किया है और ममता जी से अपील भी की है.
- सोमवार को ममता जी की और डॉक्टर्स की बातचीत होने जा रही है, मैं आशा करता हूं कि ममता जी और डॉक्टरों के बीच कोई सम्मानजनक समझौता हो जाएगा.
- डॉक्टरों का जो अपना सम्मान है, हम चाहेंगे उनका वह सम्मान बरकरार रहे और डॉक्टर वापस काम पर लौटें.
जानिए बिहार में हो रहीं बच्चों की मौत पर क्या कहा
- माननीय हर्षवर्धन जी बिहार खुद गए थे और उस मामले को भी गंभीरता से लिया है. कोशिश आगे यही है कि इस प्रकार की मौतें आगे न हो.
- हर्षवर्धन जी ने उपचार देने का भी वचन दिया है.