उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

यूपी मौसम का हाल: आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश - rain in up

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 17, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 3:57 PM IST

लखनऊ:रविवार को हुई बारिश के बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार-

⦁ आने वाले 5 दिनों में धूल भरी आंधी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो सकती है बारिश.
⦁ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी यूपी में चल सकती है धूल भरी आंधी.
⦁ पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना, अब तक का सबसे अधिक पारा बहराइच और बांदा में दर्ज किया गया है.

जानिए यूपी में आज अलग-अलग जिलों का तापमान (डिग्री सेल्सियस)

जिले का नाम न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
आगरा 28.0 41.0
प्रयागराज 29.0 42.0
अलीगढ़ 27.0 40.0
बहराइच 29.0 42.0
बांदा 30.0 42.0
बरेली 30.0 41.0
गोरखपुर 28.0 40.0
हरदोई 28.0 40.0
कानपुर 29.0 41.0
लखनऊ 31.0 40.0
मेरठ 27.0 39.0
मुरादाबाद 27.0 38.0
शाहजहांपुर 28.0 39.0
वाराणसी 30.0 41.0
Last Updated : Jun 17, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details