उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर : पूर्व मंत्री के गनर की कार्बाइन लूटने वाले गिरोह चढ़ा एसटीएफ के हत्थे - gorakhpur news

जिले की एसटीएफ इकाई ने जहरखुरानी गिरोह का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के गनर आरक्षी दुर्गेश यादव से जहरखुरानी कर कार्बाइन लूटने का काम इसी गिरोह ने किया था.

डिप्टी एसपी एसटीएफ विनोद कुमार सिंह.

By

Published : Apr 19, 2019, 4:23 AM IST

गोरखपुर : यूपी एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने कार्रवाई करते हुए जहरखुरानी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि इस गिरोह ने बीती 3 अप्रैल को पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के गनर आरक्षी दुर्गेश यादव से जहरखुरानी कर कार्बाइन लूटने की घटना को अंजाम दिया था. एसटीएफ ने इस दौरान घटना प्रयुक्त कार, बेहोश करने वाली दवाएं समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.

जानकारी देते डिप्टी एसपी एसटीएफ विनोद कुमार सिंह.
  • जहरखुरानी गिरोह द्वारा रेलवे और बस स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को शिकार बनाया जाता था.
  • गिरफ्तार किए गए सदस्य का नाम दिनेश निषाद है और वह आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
  • दिनेश निषाद को एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने कैंट थाना क्षेत्र के रेलवे बस स्टैंड से हिरासत में लिया है.
  • एसटीएफ ने घटना प्रयुक्त कार, बेहोश करने वाली दवा समेत अन्य सामान को बरामद किया है.
  • इस गिरोह ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के गनर आरक्षी दुर्गेश यादव को जहरखुरानी का शिकार बनाकर, कार्बाइन लूटने की घटना को अंजाम दिया था.

गोरखपुर एसटीएफ की इकाई ने जहरखुरानी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 3 अप्रैल को पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के गनर दुर्गेश यादव छुट्टी से घर जा रहे थे, उनकी कार्बाइन गायब हो गई थी. इस संबंध में कार्य करते हुए हम लोगों ने एक जहर खुरान गैंग पकड़ा है, जिसके पास से कार्बाइन बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने सिपाही को जहरखुरानी का शिकार बना कर कार्बाइन की लूट की थी.
-डिप्टी एसपी एसटीएफ विनोद कुमार सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details