उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, सेल्फी मामले में लिया संज्ञान - up news

उन्नाव में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी लेने वाले दरोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुख्ता से चलाया था जिसके बाद मामले पर संज्ञान लिया गया.

यूपी पुलिस

By

Published : Mar 11, 2019, 8:05 PM IST

उन्नाव: बहुचर्चित सेल्फी मामले में उन्नाव एसपी ने संज्ञान लिया है. एसपी ने सेल्फी लेने वाले दरोगा को लाइन हाजिर किया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद इस मामले में अधिकारियों ने एक्शन लिया.

बता दें उन्नाव के बदरका चौकी इंचार्ज आचार संहिता लगते ही बैनर पोस्टर हटवाने का काम करवा रहे थे. जिन बैनर पोस्टर को उतारने के लिए सावधानी बरती जाती है उस सावधानी को न बरतकर चौकी इंचार्ज में एक पुलिसकर्मी को बिजली के पोल पर चढ़ा दिया गया. पुलिस कर्मचारी जैसे ही बिजली पोल पर चढ़ा तो दरोगा जी उसके साथ सेल्फी लेने में मस्त दिखे.

जानकारी देते सीओ सिटी उमेश चंद त्यागी.

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद उन्नाव एसपी माधव प्रसाद वर्मा ने खबर को संज्ञान में लिया. उन्होंने संबंधित चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करते हुए उसको लाइन हाजिर कर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्नाव सीओ सिटी उमेश चंद त्यागी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर उन्नाव एसपी ने संबंधित चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. वही जांच सीओ बीघापुर को दी गई है जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details