आजमगढ़: आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जनपद में होलिका दहन और होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की तैयारी कर ली है. जनपद की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद से बाहर की फोर्स और पीएसी को भी लगाया गया है. पूरे जनपद को सेक्टर और जोन में बांटकर होलिका दहन की तैयारियां की गई हैं.
आजमगढ़: होलिका दहन को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था - up police
आजमगढ़ में पुलिस महकमे ने होली के त्योहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमर कस ली है. जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों के एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं.
![आजमगढ़: होलिका दहन को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2744155-472-07720e6e-4f28-4e39-ba38-cb4807fb21d9.jpg)
आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि जनपद में होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक का भी आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में होली का त्योहार हिंदू-मुस्लिम सभी शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हैं. जनपदवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे के इस त्योहार को आप लोग न बिगाड़े.
जिलाधिकारी ने जिले की समस्त 8 तहसीलों के एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया है कि चिह्नित स्थानों पर विशेष ध्यान दें. साथ ही इन स्थानों के अतिरिक्त कहीं और होलिका दहन की अनुमति न दी जाए. होली में डीजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि 11 जुलूस पूरे जनपद में निकलते हैं. इन जुलूस में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं