भदोही: यादव जाति से आने वाले योगी सरकार के इकलौते मंत्री गिरीश चंद्र यादव सोमवार को जिले में नगर पालिका और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे. मीटिंग करने के बाद राज्य नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करने के दौरान गिरीश चंद्र यादव ने अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला.
पहले ही अखिलेश को असफल घोषित कर चुके हैं मुलायम: गिरीश चंद्र यादव - up political news
यूपी के राज्य नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने अखिलेश को असफल नेता करार देते हुए मुलायम सिंह यादव के उस बयान का जिक्र किया है, जिस पर नेता जी अखिलेश यादव को राजनीति की सीख दी थी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जाति की राजनीति करते हैं जबकि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना से काम करती है.
गिरीश चंद्र यादव,राज्य नगर विकास मंत्री
अखिलेश को पहले ही असफल बता चुके हैं मुलायम सिंह
- अखिलेश यादव राज्यपाल से मिलकर शासन व्यवस्था पर पत्र दिया जिस पर राज्य मंत्री ने अखिलेश पर तंज कसा.
- राज्य नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा किमुलायम सिंह ने अपने पुत्र अखिलेश को पहले ही असफल घोषित कर दिया है.
- गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश अपने समय में राज्य के स्थिति को नहीं देख पाए .
- राज्य मंत्री ने कहा कि अब जब चीजें सही चल रही हैं तो अखिलेश को प्रदेश में गुंडाराज दिख रहा है.
- राज्य मंत्री ने कहा कि अखिलेश अब गुंडाराज की परिभाषा बता रहे हैं .
- अखिलेश यादव को उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने ही राजनीति में असफल करार दिया है.
- राज्य नगर विकास मंत्री पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में नगर पालिका और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मीटिंग की और उनको फटकार भी लगाई
आजम खान में पर किया कटाक्ष
- आजम खान के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार किसी को परेशान करने वाली सरकार नहीं है.
- आजम खान ने गलत तरीके से जमीन कब्जा किए हैं और अपने सत्ता के बल पर उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई है.
- आजम खान अपनी गलती का खामियाजा वह भुगत रहे हैं .
- हमारी सरकार किसी से राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई नहीं करती है.
- हमारी सरकार भ्रष्टाचारियों और गुंडों पर लगाम लगाने के लिए हमारी सरकार तत्परता से काम कर रही है.