उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: प्रभारी मंत्री ने किया 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान' का शुभारंभ

खनिजकर्म और भूतत्व राज्यमंत्री मंत्री अर्चना पाण्डेय ने जिले में सीएम जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ किया. वहीं, राज्यमंत्री ने 15 पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

By

Published : Jun 21, 2019, 10:29 AM IST

सोनभद्र: गुरुवार को प्रदेश की खनिजकर्म और भूतत्व राज्यमंत्री मंत्री अर्चना पाण्डेय जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ किया और 15 पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे. वहीं, इस योजना के अंतर्गत आने वाले पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये का निःशुल्क इलाज किया जाएगा.

मंत्री अर्चना पाण्डेय ने जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ किया.

राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

  • लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की खनिजकर्म और भूतत्व राजमंत्री जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची.
  • जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय का जीपी गेस्ट हाउस चुर्क में जोरदार स्वागत किया.
  • प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ कर 15 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे.
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत जरूरतमंदों को चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधा मिल सके.

जनपद की प्रभारी मंत्री होने के नाते जनपद में सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना और उनकी समीक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. जिसके क्रम में जनपद में दौरा हुआ है. देश के प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना की तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधा मिल सके और लोगों को परेशान न होना पड़े.
अर्चना पाण्डेय, खनिजकर्म एवं भूतत्व राज्यंत्री, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details