उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बृजेश पाठक ने गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- अस्तित्व बचाने के लिए किया गठबंधन

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब उन लोगों को लगा कि इनकी जमीन खिसक गई है तो अपने दल को बचाने के लिए उन्होंने गठबंधन कर लिया.

भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक.

By

Published : Apr 18, 2019, 9:22 PM IST

उन्नाव : भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. हालांकि इस दौरान उन्होंने आजम खान के जया प्रदा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी. साथ ही जिले के लोगों से पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील भी की.

भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक.

कानून मंत्री ने लोकसभा चुनाव में आईटी सेल को जीत का मंत्र बताते हुए कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई भी की. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बृजेश पाठक ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन लोगों को लगा कि उनकी जमीन खिसक गई है तो अपने दल को बचाने के लिए उन्होंने गठबंधन कर लिया.

आजम खां के जया प्रदा पर की गई विवादित टिप्पणी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका और भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि लोकतंत्र में सुचिता अपनाना आवश्यक है और सभी को सीमा में रहकर बोलना चाहिए. साथ ही व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस मौके पर बृजेश पाठक ने भाजपा के प्रदेश में 74 सीटें जीतने का दावा किया. साथ ही जिले के लोगों से पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details