उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: चोलापुर सीएचसी का स्वास्थ्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, ये विभाग देखे

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना. साफ सफाई, कोरोना महामारी, दवा वितरण, टीबी इलाज के बारे में भी जानकारी ली.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह

By

Published : Nov 9, 2020, 5:40 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मातृत्व सुरक्षा दिवस पर सीएचसी निरीक्षण के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है. इसके तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया जाता है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह

गर्भवती महिलाओं से जाना हाल
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दोपहर 12:15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर लगातार चौथी बार प्रदेश स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री ने गर्भवती महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना. साफ सफाई, कोरोना महामारी, दवा वितरण, टीबी इलाज के बारे में भी जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने नेत्र विभाग, दंत विभाग में जाकर मरीजों से बातचीत की.

स्वास्थ्य व्यवस्था का किया निरीक्षण

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से एफआरयू और एमसीएच की मांग की. उन्होंने बताया कि चार ब्लॉकों से लोग यहां पर इलाज कराने के लिए आते हैं. यह सुविधा यहां पर प्रदान कर दी जाए तो मरीजों को और बेहतर इलाज मिल पाएगा. वाराणसी में आराजी लाइन में इसकी व्यवस्था कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद संतुष्ट दिखे. उनके साथ सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह, एडिश्नल सीएमओ डॉ. एसएस कनौजिया, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. बीएन सिंह, अधीक्षक डॉ. आरबी यादव, डॉ, करन गौतम, डॉ. एम.के तिवारी, डॉ. अमित जैन, एआरओ राजेश, डॉ. रमेश सैनी, चीफ फार्मासिस्ट सलाउद्दीन आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details