वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मातृत्व सुरक्षा दिवस पर सीएचसी निरीक्षण के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है. इसके तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया जाता है.
गर्भवती महिलाओं से जाना हाल
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दोपहर 12:15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर लगातार चौथी बार प्रदेश स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री ने गर्भवती महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना. साफ सफाई, कोरोना महामारी, दवा वितरण, टीबी इलाज के बारे में भी जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने नेत्र विभाग, दंत विभाग में जाकर मरीजों से बातचीत की.