प्रयागराज: प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने प्रयागराज की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यहां लगातार हत्या की खबरें सुनाई दे रही हैं, लेकिन अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में पिछले सालों की अपेक्षा ऑर्गनाइज क्राइम में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कानून व्यवस्था सुधारने के क्षेत्र में काम कर रही है.
प्रयागराज: राज्यपाल बोले, प्रदेश में ऑर्गनाइज क्राइम कम हुए
प्रयागराज पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कानून व्यवस्था सुधारने के क्षेत्र में काम कर रही है.
प्रयागराज पहुंचे राज्यपाल.
एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे राज्यपाल
- राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि ऑर्गनाइज क्राइम रोकने में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन सफल हुआ है.
- अभी हत्या, लूट और रेप जैसी घटनाओं पर प्रशासन को ध्यान देना होगा.
- इस तरह की घटना प्रयागराज में ही नहीं, बल्कि ऐसे कई शहर हैं जहां पर लगतार हत्या, लूट और रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
- उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले सालों की अपेक्षा ऑर्गनाइज क्राइम में काफी कमी आई है.