लखनऊ:यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने एसपी बघेल, प्रो. रीता बहुगुणा जोशी और सत्यदेव पचैरी के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं. राज्यपाल ने महिला कल्याण एवं पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ आवंटित किया है. वहीं राज्यपाल ने मंत्री सतीश महाना को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ खादी ग्रामोद्योग वस्त्र उद्योग एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित किया है.
राज्यपाल ने तीन मंत्रियों के स्वीकारे त्यागपत्र, चार मंत्रियों में बांटे विभाग
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, एसपी सिंह बघेल, सत्यदेव पचौरी के त्यागपत्र स्वीकार करते हुए नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया है.
राम नाईक,राज्यपाल,उत्तर प्रदेश
इन मंत्रियों को मिला यह विभाग-
- मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी - पशुधन एवं मत्स्य विभाग
- मंत्री धर्मपाल सिंह - लघु सिंचाई विभाग
- मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह - परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग
- मंत्री सतीश महाना - खादी ग्रामोद्योग वस्त्र उद्योग एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग
उल्लेखनीय है कि मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, एसपी सिंह बघेल और सत्यदेव पचौरी लोकसभा चुनाव जीते थे, जिसके बाद इस्तीफा दे दिया है. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर दूसरे मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं.