जौनपुर : लोकसभा सीट जौनपुर के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. नामांकन जुलुस में शामिल होने के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों के विनाश के लिए मंत्र का उच्चारण किया और सपा-बसपा और कांग्रेस के विनाश के लिए स्वाहा किया.
जौनपुर : विरोधियों के विनाश के लिए दिनेश शर्मा ने पढ़े ये मंत्र - dinesh sharma addressed public meet in jaunpur
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
शनिवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के जुलूस में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने भाषण में कुछ मंत्रों का उच्चारण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इन मंत्रों का उच्चारण विरोधियों के विनाश के लिए है. इसलिए इन मंत्रों के उच्चारण में सभी कार्यकर्ताओं से स्वाहा का उद्घोष भी कराया. उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस के विनाश के लिए स्वाहा किया.