झांसी: कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान समिति की पिछली बैठक में विकास के लिए अनुमोदित राशि के सवाल पर वह अटक गए और उन्होंने अपने अर्दली से जवाब देने को कहा. इसके बाद उन्होंने किताब खोलकर जानकारी देने की बात कही.
क्या है पूरा मामला
- आगामी वर्ष के बजट के अनुमोदन के लिए जिला योजना समिति की बैठक रखी गई थी.
- इस दौरान पिछले बजट और उसके खर्च की भी समीक्षा की गई.
- बैठक के बाद मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
- इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पिछली जिला योजना के लिए कितनी राशि अनुमोदित की गई थी तो वह भौचक्के रह गए.
- इसके बाद उन्होंने अपने अर्दली से कहा कि बताओ कितनी राशि अनुमोदित हुई थी.
- उनके सहयोगी ने जब योजना की बुकलेट थमाई तब जाकर वह बजट की जानकारी दे पाए.