उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसी: योजना समिति की बैठक के बाद बजट भी नहीं बता सके यूपी के कैबिनेट मंत्री - झांसी में जिला योजना समिति की बैठक

जिले में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पिछले वर्ष विकास कार्यों के लिए अनुमोदित राशि के खर्च की समीक्षा के साथ ही मौजूदा विकास वर्ष के लिए योजना राशि का अनुमोदन किया गया. वहीं बैठक में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह भी शामिल हुए.

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह झांसी योजना समिति की बैठक में हुए शामिल.

By

Published : Jun 19, 2019, 11:53 PM IST

झांसी: कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान समिति की पिछली बैठक में विकास के लिए अनुमोदित राशि के सवाल पर वह अटक गए और उन्होंने अपने अर्दली से जवाब देने को कहा. इसके बाद उन्होंने किताब खोलकर जानकारी देने की बात कही.

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह झांसी योजना समिति की बैठक में हुए शामिल.

क्या है पूरा मामला

  • आगामी वर्ष के बजट के अनुमोदन के लिए जिला योजना समिति की बैठक रखी गई थी.
  • इस दौरान पिछले बजट और उसके खर्च की भी समीक्षा की गई.
  • बैठक के बाद मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
  • इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पिछली जिला योजना के लिए कितनी राशि अनुमोदित की गई थी तो वह भौचक्के रह गए.
  • इसके बाद उन्होंने अपने अर्दली से कहा कि बताओ कितनी राशि अनुमोदित हुई थी.
  • उनके सहयोगी ने जब योजना की बुकलेट थमाई तब जाकर वह बजट की जानकारी दे पाए.

योजना के बारे में क्या बोले प्रभारी मंत्री

  • पिछली जिला योजना 31,821 लाख की थी, जिसमें से 28,991.10 लाख खर्च किया गया.
  • आवंटन और खर्च के लिहाज से अनुमोदित राशि का कुल 91 फीसद विकास कार्यों पर खर्च किया गया.
  • इसके अलावा मौजूदा वर्ष के लिए 30,731 लाख की योजनाओं का अनुमोदन किया गया है.

इस बैठक में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, डीएम, सीडीओ व अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे. इस वर्ष किसान, चिकित्सा, शिक्षा, मार्ग निर्माण, वृक्षारोपण, स्वच्छता पर केंद्रित विकास कार्य कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details