उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, देख सकते हैं यहां

आज 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. रिजल्ट घोषित करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

शनिवार को दसवीं और बारहवीं दोनो कक्षाओं के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

By

Published : Apr 26, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 7:17 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा करेगा. रिजल्ट घोषित करने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2019 में किया था. आप अपने परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख पाएंगे.

पिछली बार की तरह इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. दोपहर 12:30 पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव नीना श्रीवास्तव परिणामों की घोषणा करेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के परीक्षा परिणाम पिछली बार की अपेक्षा बेहतर होंगे, क्योंकि इस बार नए पाठ्यक्रम तथा नई परीक्षा प्रणाली का प्रयोग किया गया है.

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं. परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के साथ upresults.nic.in व upmsp.edu.in पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सत्र 2018-19 में हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3179347 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2627575 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से 52881 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 515 4041 परीक्षार्थियों को परिणामों का इंतजार है.
Last Updated : Apr 27, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details