उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा, नकलविहीन संसाधनों से प्रभारी राहत में - मुरादाबाद

मुरादाबाद में बोर्ड परीक्षा को लेकर 125 परीक्षा केंद्र पर लगभग 44 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. मंगलवार सुबह की पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. शाम की पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होनी है. जिसमें 38984 छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे.

up bord exam

By

Published : Feb 12, 2019, 2:31 PM IST

मुरादाबाद: यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम का दावा शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है.


जनपद में बोर्ड परीक्षा को लेकर 125 परीक्षा केंद्र पर लगभग 44 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. मंगलवार सुबह की पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. शाम की पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होनी है. जिसमें 38984 छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे. बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियों को पूरा करने का दावा शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों में हर कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे वायस रिकॉर्डर के साथ लगाए गए है. सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को कालेजों में बने मोनिटरिंग रूम में लगातार देखा जा रहा है.

मुरादाबाद में बोर्ड परीक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू.

बोर्ड परीक्षा की मुख्य परीक्षाएं शुरू होने के बाद शिक्षा विभाग लगातार परीक्षा केंद्रों पर नजर रखें हुए है. मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र की प्रधानाचार्य असलम बी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों के लगने से जहां छात्र-छात्राएं परीक्षा को गंभीरता से ले रहें है. वहीं उन्हें भी अब अहसास हो रहा है कि असल में कॉलेज में बोर्ड परीक्षाएं हो रहीं है. कॉलेज में ड्यूटी पर लगे स्टॉफ को भी सीसीटीवी कैमरों की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होती और मॉनीटरिंग रूम से ही पूरी परीक्षा पर नजर रखना सम्भव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details