उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: बोर्ड परीक्षा की कॉपियों से मिल रहे नोट

यूपी में इन दिनों बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को जांचने का काम चल रहा है और इस दौरान कॉपियों के अंदर परीक्षकों को नोट मिल रहे हैं. इस बार कॉपियों के मूल्यांकन में सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की सख्ती का असर दिख रहा है.

मूल्यांकन के कॉपियों से निकले रहे है नोट.

By

Published : Mar 13, 2019, 1:06 PM IST

जौनपुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्ति के बाद अब कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है. जौनपुर में भी 6 केंद्रों पर मूल्यांकन का काम चल रहा है. इस बार कॉपियों के मूल्यांकन में सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की सख्ती का असर दिख रहा है.

मूल्यांकन के दौरान कॉपियों से निकले रहे नोट.

दरअसल, जौनपुर के केंद्रों पर कुछ कॉपियों में नोट निकल रहे हैं. कॉपियों से निकल रहे नोटों से परीक्षक खुश हैं. उनकी कमाई कॉपियों से निकल रहे नोटों से बढ़ रही है, जबकि परीक्षक पर छात्र के नोटों का कोई असर नहीं हो रहा है. यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार सबसे पहले खत्म हो गई. इस बार बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर के चलते नकलविहीन परीक्षा भी हुई है. पूरे प्रदेश में 8 मार्च से मूल्यांकन का काम भी जारी है.

जौनपुर में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में नोटों के निकलने का शिलशिला भी जारी है. छात्रों ने अपनी कॉपियों में नोटों को बड़े अलग अंदाज में लगाया है. इससे छात्र परीक्षक को प्रभावित करने की कोशिश में है. हालांकि कॉपियों में निकल रहे नोटों से परीक्षक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, लेकिन नोटों से परीक्षक की कमाई में जरूर इजाफा हुआ है.

जौनपुर में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे परीक्षक विवेकानंद यादव ने बताया कि इस बार कॉपियों में नोट कम निकल रहे हैं, वहीं कुछ में नोट निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन नोटों के कारण मूल्यांकन प्रभावित नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details