उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020: 12वीं में महोबा तो हाईस्कूल में अमरोहा पहले स्थान पर - लखनऊ खबर

यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 27 जून को घोषित हो गया है. इसमें जिलावार स्थिति का आंकलन किया जाए तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा में महोबा जिला पहले स्थान पर रहा है. वहीं पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 42वें स्थान पर रहा. सीएम योगी का जिला गोरखपुर 62वें स्थान पर है. इसके अलावा हाईस्कूल की परीक्षा में अमरोहा पहले स्थान पर है.

etv bharat
12वीं की बोर्ड परीक्षा में महोबा तो हाईस्कूल की परीक्षा में अमरोहा रहा पहले स्थान पर

By

Published : Jun 27, 2020, 4:09 PM IST

लखनऊ: 27 जून को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इसमें जिलावार स्थिति का आंकलन किया जाए तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा में महोबा जिला पहले स्थान पर रहा है. महोबा के 89.24 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बात करें तो वह 42वें स्थान पर रहा है. वाराणसी का रिजल्ट 77.93 प्रतिशत रहा. सीएम योगी का गृह जनपद गोरखपुर मोदी से 20 अंक नीचे खिसक कर 62वें स्थान पर है. गोरखपुर का रिजल्ट 71.42 फीसदी रहा. बच्चों के उत्तीर्ण होने के मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 27वें स्थान पर है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24176 छात्र और 23430 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 22 हजार 906 बालकों और 22 हजार 743 छात्राओं ने परीक्षा दी. लखनऊ में कुल 45 हजार 649 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 37 हजार 266 परीक्षार्थी सफल हुए. छात्रों का परिणाम 74.40 प्रतिशत रहा. अन्य जिलों की तरह राजधानी की भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे करते हुए 88.93 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया. लखनऊ का समग्र रूप से परिणाम देखा जाए तो 81.64 प्रतिशत रहा है. लिहाजा लखनऊ 27वें पायदान पर है.

इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामली जिला दूसरे स्थान पर, अमरोहा तीसरे, फतेहपुर चौथे, बस्ती पांचवें, कानपुर नगर छठे, मेरठ सातवें, हापुड़ आठवें, चित्रकूट नौवें और दसवें स्थान पर ललितपुर जिला रहा है. 56.39 प्रतिशत रिजल्ट के साथ अलीगढ़ सबसे निचले पायदान पर रहा है. अलीगढ़ ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 75वां स्थान हासिल किया है.

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 28वें पायदान पर मोदी की काशी
वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में लखनऊ टॉप के 10 जिलों में स्थान बनाने में सफल रहा है. हाईस्कूल की परीक्षा में 89 प्रतिशत परिणाम के साथ लखनऊ नौवें पायदान पर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिला वाराणसी हाईस्कूल की परीक्षा में 28वां स्थान हासिल करने में सफल रहा है. वाराणसी में 53 हजार 940 बच्चों ने परीक्षा दी. इनमें से 46 हजार 238 अभ्यर्थी सफल हुए. 85.72 प्रतिशत परिणाम के साथ वाराणसी हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी के 75 जिलों में 28वें पायदान पर रहा.

सीएम योगी के गोरखपुर ने हासिल किया 50वां स्थान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर इंटरमीडिएट की परीक्षा से 12 अंक की बढ़त बनाते हुए हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 50वां स्थान हासिल किया है. गोरखपुर में 72 हजार 700 अभ्यर्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी. इनमें से 59 हजार 689 अभ्यर्थी सफल हुए. इनमें से 78.49 प्रतिशत छात्रों का परिणाम रहा, तो 85.94 प्रतिशत छात्राओं का. यहां भी छात्राओं ने बाजी मारी. 82.10 प्रतिशत परिणाम के साथ गोरखपुर 50वां स्थान हासिल करने में सफल रहा है.

राजनाथ का जिला चंदौली यूपी में सबसे निचले पायदान पर
इसके अलावा हाईस्कूल की परीक्षा में अमरोहा पहले स्थान पर रहा है. शामली दूसरे, कानपुर नगर तीसरे, गाजियाबाद चौथे, मुजफ्फरनगर पांचवें, मेरठ छठवें, हापुड़ सातवें, मुरादाबाद आठवें, लखनऊ नौवें और सहारनपुर दसवें स्थान पर रहा है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जिला चंदौली सबसे निचले पायदान पर रहा है. चंदौली का 73.45 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. वही इंटरमीडिएट परीक्षा की बात की जाए तो इसमें रक्षा मंत्री का गृह जनपद चंदौली 64वें स्थान पर था. यानी कि प्रदेश में नीचे से 11वें नंबर पर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details