उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया नामांकन, गिनाईं उपलब्धियां - यू पी पोलिटिकल न्यूज

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने चन्दौली में आज अपना नामांकन दाखिल किया. जनसभा स्थल से जुलूस की शक्ल में महेंद्र पांडेय रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले. सभा स्थल से कलेक्टरेट स्थित नामांकन स्थल तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो किया. नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

नामांकन के बाद ईटीवी भारत से बात हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

By

Published : Apr 24, 2019, 8:41 PM IST

चन्दौली : यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन से पूर्व जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, अनुपमा जयसवाल, अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और महेंद्र पांडेय को जिताने की अपील की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने प्राथमिकता बताई
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मोदी की सरकार बन रही है. उसमें चन्दौली की जनता भी खड़ी है. चन्दौलीविकास के मामले में काफी पिछड़ा जिला है. पांच साल में बहुत सार्थक प्रयास किया और अगले पांच सालों में इसको विकास की अनंत ऊंचाइयों पर ले जाना ही हमारी प्राथमिकता है. हमने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सड़क, बिजली पानी समेत तमाम बिंदुओं पर विकास किया है और उसे ही आगे बढ़ाएंगे.
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि हमारे खिलाफ अखिलेश यादव ने डॉक्टर संजय चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है. डॉक्टर संजय चौहान से हमें कोई चुनौती नहीं है. डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि दोबारा जीतने पर चंदौली संसदीय क्षेत्र के लिए किसानों की सिंचाई की समस्या दूर करेंगे और वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देंगे साथ ही खाद्य प्रसंस्करण की सुविधाएं भी बढ़ाएंगे. डॉ पांडेय ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की सभी सड़कों को सुदृण करेंगे. यहां के आधारभूत ढांचे को विकसित करना ही हमारी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details