भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया नामांकन, गिनाईं उपलब्धियां - यू पी पोलिटिकल न्यूज
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने चन्दौली में आज अपना नामांकन दाखिल किया. जनसभा स्थल से जुलूस की शक्ल में महेंद्र पांडेय रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले. सभा स्थल से कलेक्टरेट स्थित नामांकन स्थल तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो किया. नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
![भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया नामांकन, गिनाईं उपलब्धियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3095935-thumbnail-3x2-pandey.jpg)
चन्दौली : यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन से पूर्व जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, अनुपमा जयसवाल, अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और महेंद्र पांडेय को जिताने की अपील की.