उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 सितंबर को होगा घोषित

लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 सितंबर को घोषित करेगा. सभी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे.

बीएड परिक्षा का होगा रिजल्ट घोषित
5 सितंबर को बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट होगा घोषित.

By

Published : Sep 4, 2020, 7:56 PM IST

लखनऊ: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2020-22 का परिणाम शनिवार 5 सितंबर को घोषित होगा. कुलपति और राज्य समन्वयक अमिता बाजपेयी ने शुक्रवार को बताया कि परीक्षा फल घोषित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद सभी अभ्यर्थी अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया की जानकारी भी जल्द दे दी जाएगी.

बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश के 73 जिलों में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई थी, जिसमें लगभग 1089 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में 4,31,904 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 3,57,696 थी. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है कि जो भी अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अभ्यार्थी शनिवार को वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. जो भी अभ्यार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में पास होते हैं उनकी काउंसिलिंग की तिथि भी जल्दी घोषित कर दी जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से उनको जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details