उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अद्भुत है पंचमुखी महादेव मंदिर, शिवरात्रि को गंगाधर राव के साथ आती थीं रानी लक्ष्मीबाई - झांसी की रानी

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तरह झांसी का पंचमुखी महादेव मंदिर भी बहुत पुराना है. पशुपतिनाथ मंदिर की तरह ही यहां खूबसूरत पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है, लोगों का कहना है कि इस मंदिर में महारानी लक्ष्मीबाई अक्सर दर्शन करने के लिए आया करती थीं. शिवरात्रि को महाराज गंगाधर राव के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक भी करती थीं.

शहर में सबसे पुराना है पंचमुखी महादेव मंदिर

By

Published : Mar 1, 2019, 6:47 PM IST

झांसी: नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तरह झांसी का पंचमुखी महादेव मंदिर भी बहुत पुराना है. पशुपतिनाथ मंदिर की तरह ही यहां खूबसूरत पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है. इस मंदिर में गंगा, गणेश, गौरी, लक्ष्मी, नारायण और वरुण देवता की भी मूर्ति स्थापित है.

लोगों का कहना है कि इस मंदिर में महारानी लक्ष्मीबाई अक्सर दर्शन करने के लिए आया करती थीं. शिवरात्रि को महाराज गंगाधर राव के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक भी करती थीं.

इस मंदिर के पुजारी बाबा रामदास बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना 1462 में हुई थी. यही नगर का सबसे पुराना मंदिर है. बाद में सभी मंदिरों के निर्माण हुए. इस मंदिर के पास में ही रुद्र अवतार हनुमान जी का भी मंदिर है. मंदिर में आज भी बड़ी तादात में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

अद्भुत है पंचमुखी महादेव मंदिर.

स्थानीय निवासी हरभजन यादव ने बताया कि मेरे दादा और परदादा बताते थे कि इस मंदिर के आस-पास ही झांसी की रानी का रेजीमेंट था. ये मंदिर भी रानी झांसी के किले के परकोटे के अंदर था. अब इस मंदिर की देखरेख नगर निगम के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details