उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: ट्रैफिक पुलिस को मिले स्मार्टफोन, वाहनों का होगा ई-चालान - कोरोनावायरस संक्रमण

यूपी के उन्नाव में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने 13 यातायात पुलिस कर्मियों को स्मार्टफोन दिए हैं. इनके माध्यम से वाहनों का ई-चालान करने में आसानी होगी.

unnao news
एसपी ने यातायात पुलिस कर्मियों को बांटे स्मार्टफोन.

By

Published : Jun 3, 2020, 7:42 PM IST

उन्नाव: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने यातायात पुलिस कर्मियों को और अधिक सक्षम बनाने के लिए उन्हें स्मार्टफोन से लैस कर दिया है. इन स्मार्टफोन फोन की सहायता से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान करना अब और अधिक आसान हो गया है. इस प्रक्रिया में तकनीक के इस्तेमाल से समय की काफी बचत होगी. साथ ही चेकिंग के दौरान ट्रैफिक भी सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा.

एसपी ने यातायात पुलिस कर्मियों को बांटे स्मार्टफोन.

स्मार्टफोन से होंगे वाहनों के चालान
उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने जनपद में ड्यूटी पर तैनात 13 यातायात पुलिस कर्मियों को स्मार्टफोन दिए हैं. वहीं इन स्मार्टफोन से पुलिस कर्मी बिना किसी विवाद के ई-चालान कर सकेंगे. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि यातायात पुलिस कर्मियों को लोगों के साथ विनम्र व्यवहार करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है. साथ ही कोरोना संक्रमण से स्वयं के बचाव सहित शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए ड्यूटी में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details