जालौन: खून से लथपथ मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - जालौन में महिला की हत्या
कालपी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास झाड़ियों में खून से लथपथ महिला का शव मिला है. पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद भी अभी तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पीडब्ल्यूडी गेस्ट में मिला महिला का शव.
जालौन: मामला उरई मुख्यालय से 35 किमी. दूर कालपी थाना क्षेत्र का है, जहां यमुना नदी के किनारे बने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की झाड़ियों में खून से लथपथ एक महिला का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस को सील बंद कर दिया है, जिससे साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा सके. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है और शव की शिनाख्त में जुटी है.
- कालपी थाना क्षेत्र का में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की झाड़ियों में खून से लथपथ महिला का शव मिला है.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है, जिससे साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा सके.
- मृतक महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में पाया गया.
- काफी कोशिशों के बावजूद अभी मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.