उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एयर स्ट्राइक का अनोखा जश्न, चाय वाले ने आधे घंटे तक दुकान का सामान किया फ्री - chaiwala

महराजगंज में सेना के पराक्रम पर एक चाय वाले ने अजीब तरीके से अपनी खुशी जाहिर की है. चायवाले ने जश्न मनाते हुए अपने दुकान का सामान आधे घंटे तक के लिए फ्री कर दिया.

एयर स्ट्राइक पर चायवाले का अनोखा जश्न.

By

Published : Feb 27, 2019, 1:06 PM IST

महराजगंज: भारतीय एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश में जश्न का माहौल है. लोग पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं जिले में एक चाय वाले के जश्न मनाने का अपना अलग ही अंदाज देखने को मिला. चाय वाले ने अपनी दुकान का सामान आधे घंटे फ्री करके एयर स्ट्राइक का जश्न मनाया.

एयर स्ट्राइक पर चायवाले का अनोखा जश्न.
चाय वाले ने जश्न मनाते हुए आधे घंटे तक अपने दुकान का सामान फ्री कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दुकान से जो भी लेकर खाया उसके पैसे उन्हें नहीं देने पड़े. चाय वाले का कहना है कि ऐसा उसने एयरफोर्स द्वारा देश के 40 रणबांकुरों की मौत का बदला लिए जाने के खुशी में किया.

जिले में आधे घंटे तक अपनी दुकान का सामान फ्री करने वाले युवक ने बीए की पढ़ाई की है. जिसने बीते साल ही शहर में मिठाई की दुकान डाली है. वहीं शहर के लोगों ने चाय वाले के इस कार्य की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details