उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सैम पित्रोदा की हिंदी खराब नहीं थी, मन खराब था : स्मृति ईरानी - sem pitroda

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी पहुंचीं. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैम पित्रोदा की हिंदी तब अच्छी थी, जब सिखों के नरसंहार पर लांछन लगाते हुए उन्होंने कहा था कि जो निर्दोष मरे वो ठीक थे.

सैम पित्रोदा मात्र एक के प्रतिनिधि नहीं वह राहुल गांधी के लिए गुरु है: स्मृति ईरानी

By

Published : May 11, 2019, 12:08 AM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को शहर पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सैम पित्रोदा के सवाल पर कहा कि सैम पित्रोदा की हिंदी तब अच्छी थी, जब सिखों के नरसंहार पर लांछन लगाते हुए सैम पित्रोदा ने कहा था कि जो निर्दोष मरे वो ठीक थे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया से की बातचीत.


जानिए क्या कहा स्मृति ईरानी ने

  • उन्होंने कहा कि जब सिखों के नरसंहार पर लांछन लगाते हुए सैम पित्रोदा ने कहा था कि जो निर्दोष मरे वो ठीक थे.
  • सैम पित्रोदा की हिंदी खराब नहीं थी, उनका मन खराब था.
  • सैम पित्रोदा मात्र एक कांग्रेस के प्रतिनिधि ही नहीं वह राहुल के गुरु हैं.
  • उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुप्पी साध रखी है, क्योंकि वह गुरु के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते.
  • प्रियंका गांधी के पीएम मोदी पर 56 इंच वाले बयान का भी स्मृति ईरानी ने जबाव दिया. उन्होंने कहा कि जिसकी हिम्मत नहीं कि बनारस आकर चुनाव लड़ सकें. तो पीठ पीछे तो बहुत कुछ बोल सकते हैं. पीठ पीछे तो कायर बोलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details