उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नहा-धोकर पीएम मोदी के पीछे पड़ गए हैं गठबंधन के लोग: अनुप्रिया पटेल - उज्जवला गैस

शुक्रवार को अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे. वहीं उन्होंने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हाथ धोकर नहीं बल्कि नहा-धोकर मोदी जी के पीछे पड़ गए हैं.

गठबंधन के लोग हाथ धोकर नहीं, नहा धोकर पीएम मोदी के पीछे पड़ गए हैं

By

Published : May 10, 2019, 7:35 PM IST

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो रहा है. इसी के चलते मछलीशहर और जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के लिए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग हाथ धोकर नहीं बल्कि नहा धोकर मोदी जी के पीछे पड़ गए हैं.

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को किया संबोधित.

जानिए क्या कहा अनुप्रिया पटेल ने

  • उन्होंने कहा कि कुछ लोग हाथ धोकर नहीं बल्कि नहा-धोकर मोदी जी के पीछे पड़ गए हैं.
  • मोदी सरकार का गुनाह यह है कि पिछले पांच सालों में कोई भी घोटाला नहीं होने दिया.
  • सरकार का दूसरा गुनाह यह है कि उन्होंने गरीबों के लिए पक्के मकान बनवाए. उनके इलाज की व्यवस्था की और उन्हें उज्जवला गैस का सिलेंडर दिया.
  • गरीब की जितनी बुनियादी आवश्यकताएं थी. उन सारी आवश्यकताओं को पूरा करने का काम एनडीए की सरकार ने किया.
  • मोदी सरकार के इन विकास कार्यों से घबराकर आज पूरे देश में सभी विपक्षी दल गठबंधन कर रहे हैं.
  • वहीं उन्होंने गरीबों के लिए सबसे ज्यादा अगर विकास कार्य किए हैं तो मोदी सरकार ने किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details