अमरोहा: जिले के थाना गजरौला बृजघाट चौकी पर पुलिस ने रविवार की रात चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली से अलग-अलग जनपदों को जाने वाली डग्गामार बसों को सीज किया गया. इसके साथ ही बस संचालकों से आठ लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही डग्गामार वाहन चालकों में खलबली मच गई.
अमरोहा: बृजघाट चौकी पर डग्गामार बसें सीज, 24 घंटे तक यात्री रहे परेशान
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने रविवार की रात बसों को सील करने की कार्रवाई की. इस दौरान यात्रियों को बसों से नीचे उतार दिया गया और पुलिस ने उनके जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की. इस दौरान परेशान यात्रियों का कहना था कि उनके पास छोटे बच्चे हैं, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि सीज की गई ये सभी बसें अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं. इनके संचालकों के पास इन बसों के कोई भी कागजात या परमिट नहीं हैं. दरअसल पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान इन बसों में सवार यात्रियों को भी बीच में ही उतार दिया गया, जिसके चलते यात्री रविवार रात से सोमवार की दोपहर तक बृजघाट चौकी पर ही जमा रहे. ऐसे में इन यात्रियों के पास बच्चे भी थे, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें एक रोडवेज बस में बैठा दिया था, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर उन्हें बस से उतार दिया गया. साथ ही गुस्साए यात्रियों ने नेशनल हाईवे पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को अलग-अलग साधन में बैठाकर रवाना किया.
यात्री प्रेम कश्यप ने बताया कि वे लोग पंजाब से बैठे थे. रविवार की रात करीब 11 बजे बृजघाट चौकी पर पुलिस ने बसों को रुकवा लिया और कागज न होने की वजह से उन्हें सीज कर दिया. यात्री छोटे-छोटे बच्चों के साथ रात भर इसी हाईवे पर ठहरे हुए हैं और यहां पर खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. यात्रियों के मुताबिक वे लोग रविवार की रात 11 बजे से वहां पर हैं और सोमवार की शाम हो जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने उनके लिए कोई भी साधन की व्यवस्था नहीं की है.