उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर में 'कमल ज्योति संकल्प अभियान' शुरू, बीजेपी ने गरीबों के घर में जलाया दीपक - गोरखपुर न्युज

गोरखपुर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवार को कमल ज्योति अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में बूथ अध्यक्ष ने अपनी समिति के साथ लाभार्थियों के घर-घर संपर्क कर उन्हें कमल दीपक भी भेंट किए.

कमल ज्योति अभियान की शुरुआत

By

Published : Feb 26, 2019, 11:15 PM IST

गोरखपुर : मिशन 2019 के लिए पीएम मोदी के तय कार्यक्रम 'कमल ज्योति संकल्प अभियान' की भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने शुरुआत की. मंगलवार को शहर में विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 340 से कमल ज्योति अभियान की शुरुआत की गई. देश में इस अभियान की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से की थी.

कमल ज्योति अभियान की शुरुआत

बीजेपी ने इस अभियान के लिए जिला और महानगर में अपने पदाधिकारियों को विभिन्न बूथों का प्रभारी बनाकर भेजा था. कार्यक्रम की सफलता सिद्ध करने के लिए इसके संपन्न होने के बाद इसे पार्टी के एक ऑनलाइन नंबर पर अपलोड कर अपनी उपस्थिति का प्रमाण भी देना था. इस अभियान का मूल उद्देश मोदी सरकार द्वारा चलाई गई 'सौभाग्य योजना' के तहत ऐसे गांव जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची उनके घर दीपक जलाकर उनको अपने से जोड़ना था.

इस अभियान की शुरुआत पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद गरीबों के कल्याण के लिए मोदी सरकार जो कर रही है वह किसी सरकार में नहीं हुआ. इस अभियान में बूथ अध्यक्ष ने अपनी समिति के साथ लाभार्थियों के घर-घर संपर्क कर उन्हें कमल दीपक भेंट किए. गोरखपुर में पार्टी के दो बड़े नेता मौजूद थे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला की भी ड्यूटी लगाई गई थी. वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह और महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव समेत पूर्व और वर्तमान मेयर को भी इस अभियान में गंभीरता से प्रयास कर सफलता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details