उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरसः अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराई, चालक फरार - सड़क हादसे में कार छतिग्रस्त

हाथरस जिले में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गए.

अनियंत्रित होकर विजली के खंभे से टकराई कार
अनियंत्रित होकर विजली के खंभे से टकराई कार

By

Published : May 14, 2020, 3:03 PM IST

हाथरस: जिले में लॉकडाउन के दौरान एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. कार में सवार मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में कुछ युवक थे, जोकि नशे में थे.

यूपी के हाथरस जिले में एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार कुछ कार सवार युवक दो कारों से हाथरस शहर की ओर से कस्बा हाथरस जंक्शन की तरफ जा रहे थे.

इसी दौरान पुलिस लाइन से जंक्शन जा रहे पुलिसकर्मी को देखकर कार सवारों ने कार की स्पीड बढ़ा दी, जिससे एक कार अनियंत्रित होकर रामपुर गांव के पास बिजली के खंभे से टकरा गई. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा टूट गया. इस हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए. कॉन्सटेबल सत्यवीर ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना थाने में दी.

दो कार तेज रफ्तार से हाथरस जंक्शन की तरफ जा रही थीं, उनमें से एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें चार युवक सवार थे. सभी कार सवार शराब के नशे में थे. कार की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया. घटना के बाद चारो युवक मौके से फरार हो गए.
-महेंद्र कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details