सीतापुर: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर कैमहरा मार्ग पर तकिया गांव के समीप ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा और भतीजे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत - sitapur latest news
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी.
सुबह हुआ हादसा
शुक्रवार सुबह 10 बजे मानपुर थाना क्षेत्र के कैमहरा निवासी कल्लू उर्फ जाबिर (40 वर्ष) पुत्र सब्बीर खां और उसका भतीजा साजिद (20 वर्ष) पुत्र सादिक अपने बाइक से अपने गांव कैमहरा की ओर जा रहे थे. इस बीच चांदपुर-कैमहरा मार्ग पर तकिया गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक पर सवार चाचा कल्लू उर्फ जाबिर और भतीजे साजिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
मानपुर थाना प्रभारी राय साहब द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.