उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मॉब लिंचिंग के खिलाफ उलेमा काउंसिल का प्रदर्शन, कहा- RSS के इशारे पर हो रहा है काम - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में मॉब लिंचिंग के खिलाफ राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उलेमा काउंसिल ने सरकार पर आरएसएस की तर्ज पर कार्य करने का आरोप लगाया.

राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल.

By

Published : Jun 30, 2019, 10:16 PM IST

आजमगढ़:झारखंड में हुए तबरेज अंसारी की हत्या के बाद पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी क्रम में बटला हाउस एनकाउंटर से सुर्खियों में आई उलेमा काउंसिल ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल तबरेज की हत्या के बाद उलेमा काउंसिल के नेताओं ने जिले में मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल का गठन दिल्ली में हुए बटला हाउस एनकाउंटर के बाद किया गया था, जो मुसलमानों को लेकर काफी चर्चा में था.

राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने किया प्रदर्शन.
  • पिछले हफ्ते झारखंड में पीट-पीट कर मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी की हत्या कर दी गयी थी.
  • इस हत्याकांड से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
  • तबरेज अंसारी की हत्या पर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के नेताओं ने जिले के अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
  • उलेमा काउंसिल ने मुस्लिम और दलितों की हत्या करवाने का सरकार पर आरोप लगाया.
  • इस सरकार में दलित और मुस्लिम को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्या की जा रही है. सरकार इस पर कठोर कार्रवाई करें अन्यथा उनकी पार्टी सड़क से सांसद तक इसकी लड़ाई लड़ेगी.

-नुरुल हुदा, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल जिलाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details