अयोध्या: बुधवार को सरयू नदी में एक युवक को डूबने के बचाने के चक्कर में दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल बलरामपुर जिले से एक परिवार मुंडन संस्कार के लिए अयोध्या आया था. उसी दौरान सरयू नदी में परिजन स्नान कर रहे थे. तभी परिवार के साथ आया युवक नदी में डूबने लगा. जहां युवक को डूबता देख दो भाई परशुराम और रामविलास युवक को बचाने के लिए नदी में कूद गए. भाईयों ने युवक को तो बचा लिया लेकिन वे खुद डूब गए. वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लाश को पानी से खोजने के लिए पुलिस ने बोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग की.
अयोध्या: सरयू नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत - ayodhya ki saryu nadi me balrampur ke do bhaiyo ki dubne se mot
बुधवार को बलरामपुर जिले से मुंडन संस्कार में आए दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए परिजनों ने पुलिस पर शव ढूंढने को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सरयू नदी में फिर लापता हुए दो भाई
दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत
- जिले में मुंडन संस्कार कार्यक्रम करने के लिए आए परिवार के दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई.
- बलरामपुर जिले से एक परिवार अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम मुंडन संस्कार के लिए आया हुआ था.
- परिवार के लोग सरयू घाट पर नदी में स्नान कर रहे थे, इस दौरान परिवार का ही एक युवक डूबने लगा.
- जिसे बचाने के लिए दोनों भाई परशुराम और रामविलास गहरे पानी में कूद गए.
- दोनों भाइयों ने डूब रहे युवक को बचा लिया लेकिन खुद दोनों भाई डूब गए.
- घंटों पुलिस का कोई सहयोग न मिलने पर नाराज परिजनों ने सरयू पुल पर जाम लगा दिया.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों भाइयों को खोजने में कोई सहयोग नहीं किया और बोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग की.
- वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मृतकों की बहन का कहना था कि अगर शासन ने प्रशासन ने हमारी मदद नहीं की तो हम यही धरने पर बैठ जाएंगे. हमने अपने भाइयों को खोया है, और हम उनके शव नहीं मिलने तक यहीं बैठे रहेंगे.
मुण्डन कराने से पहले युवक स्नान करने लगा और वह गहरे पानी में चला गया, जिसको देख दोनों भाई नदी में कूद गए. जहां भाइयों ने युवक को तो बचा लिया लेकिन खुद डूब गए, हमारी पूरी टीम शव को खोजने में लगी हुई है.
अमर सिंह, सीओ