उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नहर में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत - सीतापुर पुलिस

सीतापुर में दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस दोनों युवकों के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 13, 2021, 8:34 PM IST

सीतापुर: थाना तालगांव अन्तर्गत शारदा सहायक नहर में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने नहाने गए युवकों के पांच अन्य साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:युवक की गोली मारकर की हत्या, शव को सड़क किनारे फेंका

रविवार को कोतवाली बिसवां के ग्राम बिसवां देहात निवासी 7 युवक मानपुर क्षेत्र से निकली शारदा सहायक नहर में नहाने के लिए गए थे, जिनमें से दो युवक पुनीत पांडे (23) और शुभम सिंह (22) निवासी संजय नगर बिसवां देहात नहर में डूब गए. सूचना पर युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं हिमांशु, नितिन, रवि कुमार वर्मा, सुमित और विशाल निवासी ग्राम संजयनगर बिसवां देहात को थाना तालगांव पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है. तालगांव प्रभारी निरीक्षक करुणेश सिंह ने बताया कि पीएसी के गोताखोर बुलवाए गए हैं. युवकों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details