शाहजहांपुर: शराब पीने से मना किया तो होमगार्ड की कर दी पिटाई - up police
सार्वजनिक रूप से शराब पीने से मना करना होमगार्ड को महंगा पड़ा. शराब पी रहे दो युवकों ने होमगार्ड की पिटाई कर दी. फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.
शराबियों ने की होमगार्ड की पिटाई
शाहजहांपुर: घटना जिले के थाना रामचंद्र मिशन के सराइकाइयां पुलिस चौकी के पास की है. जहां सार्वजनिक रूप से शराब पी रहे युवकों को शराब पीने से मना करने पर 2 युवकों ने होमगार्ड लल्लू सिंह और महेश सिंह की पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. पीटने के बाद दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की. लेकिन होम गार्डों ने दोनों शराबी युवकों को पकड़ लिया और थाने में बंद कर दिया.
- थाना राम चंद्र मिशन के सराइकाइयां पुलिस चौकी के सामने सार्वजनिक रूप से शराब पी जा रही थी.
- होमगार्ड लल्लू सिंह और महेश सिंह के मना करने पर 2 युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
- फिलहाल होम गार्डों ने दोनों शराबी युवकों को थाने में ला कर बंद कर दिया है.