फतेहपुर: हथगाम थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दो युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फतेहपुर: 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 युवकों की मौत - फतेहपुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल, हथगाम थाना क्षेत्र के मानापुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी देते सीओ थरियांव अनिल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेमरा मानापुर गांव के समीप दो बाइकों की भिड़ंत हो गई है, जिसमें घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो युवकों की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है.