उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महज ढाई साल की उम्र में अंश ने गूगल बुक रिकॉर्ड और इंडिया बुक रिकॉर्ड किया अपने नाम - मथुरा न्यूज

दो साल के मासूम बच्चे ने गूगल बुक रिकॉर्ड और इंडिया बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. मासूम 100 देशों की राजधानी का नाम बिना झिझक फर्राटे से बताता है.

etv bharat

By

Published : Feb 5, 2019, 1:05 PM IST

मथुरा: कहते हैं कि काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती, ऐसा ही एक कारनामा धर्म की नगरी वृंदावन के रहने वाले ढाई साल के मासूम बच्चे ने कर दिखाया. जो गूगल गुरु के नाम से चर्चित होने लगा है. यह बच्चा गूगल बुक रिकॉर्ड और इंडिया बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुका है.

india book of record


गूगल गुरु के नाम से यह बच्चा चर्चा का केंद्र बना हुआ है. आसपास के लोग भी इस बच्चे की काबिलियत की तारीफ करने लगते हैं. इस बच्चे की उम्र महज 2 साल 5 महीने है. इतने कम उम्र में ही इस मासूम ने कई रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुका है. इस बच्चे में खासियत है कि, पूछे जाने पर 100 देशों की राजधानी और राष्ट्र ध्वज के नाम बता सकता है. बच्चे की काबिलियत से माता-पिता तो गौरवान्वित हैं ही आसपास के लोग भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

दो साल के बच्चे कई रिकॉर्ड किये अपने नाम.


बता दें कि वृंदावन के रहने वाले अभिषेक कुमार और पत्नी प्रिया दोनों सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ढाई साल का मासूम बच्चा अपने माता-पिता की बातों को गौर से सुनता है. पूछे जाने पर 100 देशों से की राजधानी के नाम बता सकता है. वहीं राष्ट्रीय ध्वज की भी पहचान कर लेता है. बच्चे ने अपनी काबिलियत से इंडिया बुक रिकॉर्ड गूगल बुक रिकॉर्ड कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details