हाथरस:सदर कोतवाली इलाके में फायर स्टेशन के पास पावर लूम फैक्ट्री ढह गई. इसके मलबे में फैक्टरी में काम करने वाले दो मजदूर दब गए. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक होने के कारण यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
हाथरस: पावर लूम फैक्ट्री ढहने से दो मजदूर घायल, हालत गंभीर - हाथरस में पावर लूम फैक्टरी ढ़ही
यूपी के हाथरस में पावर लूम फैक्ट्री ढह गई. इस हादसे में दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
कैसे हुआ हादसा
फायर स्टेशन के निकट रहने वाले शिव कुमार की घर में ही पावर लूम की फैक्ट्री है. मंगलवार को फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल में निर्माण का काम चल रहा था. फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर नीचे मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बारिश के वक्त अचानक फैक्ट्री का ऊपरी हिस्सा धराशायी हो गया. इसके मलबे में गांव नया बास के रहने वाले नीरज और विनोद दब गए.
दो मजदूर घायल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फायर स्टेशन पास में होने की वजह से फायर ब्रिगेडकर्मी तुरन्त पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. शिव कुमार का कहना है कि उस वक्त फैक्ट्री में ज्यादा मजदूर नहीं थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.