उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमरोहा में दो शातिर चोर गिरफ्तार - गजरौला थाना

अमरोहा में गजरौला पुलिस ने दो शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से 9 मोबाइल, एक अवैध चाकू और एक बाइक बरामद की है.

पुलिस ने दो चोरो को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2021, 7:27 PM IST

अमरोहाः जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने की वारदात लगातार बढ़ती जा रही थी. पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लग रही थी. लुटेरे बैखोफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दिए जा रहे थे. शुक्रवार को जैसे ही गजरौला पुलिस को मुखबर ने सूचना दी कि मझौला तिराहे के पास दो युवक बाइक से जा रहे हैं, पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि दोनों यूट्यूबर हैं. डीएसएलआर कैमरा लेने के लिए वे मोबाइल लूटकर बेचते थे.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लुटे हुए 9 मोबाइल, एक अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है. दोनों आरोपी अंकुल पुत्र धर्मपाल और आशीष पुत्र भोपाल निवासी ईश्वर देवा थाना बछरायूं जनपद अमरोहा के रहने वाले हैं. दोनों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details