उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: 500 लीटर मिलावटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - मिलावटी शराब की तस्करी

यूपी के जौनपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 500 लीटर मिलावटी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने मिलावटी शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

मिलावटी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार.
मिलावटी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 3, 2020, 2:21 PM IST

जौनपुर:जनपद में इन दिनों 5 लाख से ज्यादा अतिरिक्त लोग आ चुके हैं. यह सभी लोग कई अन्य राज्यों में रोजगार के लिए गए हुए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों यह सभी अपने घरों को लौट चुके हैं. मजदूरों के जनपद में लौटने के बाद कई तरह के अपराध भी बढ़ गए हैं. बढ़ते हुए अपराध को काबू करने के लिए जनपद की पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसीलिए इन दिनों वाहनों की चेकिंग का अभियान भी तेजी से चल रहा है.

जिले में बढ़ा है अपराध का ग्राफ

मछली शहर कोतवाली की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार पकड़ी, जिसमें 10 गैलेन में 500 लीटर मिलावटी शराब बाजार में बिकने के लिए ले जाई जा रही थी. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर काफी समय से यह काम कर रहे थे.

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई मिलावटी शराब

पुलिस इन दिनों सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. इसी दौरान मछली शहर कोतवाली की पुलिस को एक गाड़ी से 10 गैलन में भरे हुए 500 लीटर की मिलावटी शराब बरामद हुई है. यह मिलावटी शराब बाजार में बिकने के लिए ले जाई जा रही थी. पहले भी इन्हीं नकली शराब से कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह शराब पकड़ी गई.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

पकड़ी गई मिलावटी शराब के साथ पुलिस ने दो शराब तस्कर भी पकड़े गए हैं, जो काफी दिनों से यह काम कर रहे थे. पकड़े गए शराब तस्कर जयप्रकाश यादव और साधु यादव बताए जा रहे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. जनपद में इन दिनों शराब तस्करी का काम फिर से शुरू है, जिसको लेकर पुलिस की यह बड़ी कामयाबी बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details