सोनभद्र: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले की पुलिस अभियान चला रही है. जिसके दौरान बुधवार को चोपन थाना पुलिस ने जिले के डाला क्षेत्र से दो गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और वहीं पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से 44 किलो गांजें को भी बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला
- जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
- बुधवार को जिले के चोपन थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक गांजा तस्कर फरार होने में सफल रहा है.
- गिरफ्तार हुए दोनों तस्कर जिले के थाना रायपुर के रहने वाले हैं.
- वहीं पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 44 किलों गांजा भी बरामद किया है.