उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: 44 किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार, एक फरार - two smugglers arrested with 44 kg ganja in sonbhadra

बुधवार को जिले की चोपन थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गाजा तस्करों के पास से 44 किलो गांजा भी बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जिले की पुलिस अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है.

दो लाख रुपये के गांजा के साथ 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार,एक फरार

By

Published : May 29, 2019, 5:34 PM IST

सोनभद्र: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले की पुलिस अभियान चला रही है. जिसके दौरान बुधवार को चोपन थाना पुलिस ने जिले के डाला क्षेत्र से दो गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और वहीं पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से 44 किलो गांजें को भी बरामद किया है.

पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
  • बुधवार को जिले के चोपन थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक गांजा तस्कर फरार होने में सफल रहा है.
  • गिरफ्तार हुए दोनों तस्कर जिले के थाना रायपुर के रहने वाले हैं.
  • वहीं पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 44 किलों गांजा भी बरामद किया है.

लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जनपद सोनभद्र पुलिस अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी क्रम में नारकोटिक्स के मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इसका तार ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि जानकारी के अनुसार बिहार से भी जुड़ा है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां कुछ दुकानों पर मांग के अनुसार बिहार से मंगाकर गांजा लोगों को बेचने का कार्य कर रहे हैं . इसी अनुक्रम में लगभग 44 किलोग्राम गाजा, जिसकी अनुमानित लागत दो लाख रुपये है, यह दो अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया है. एक अभियुक्त भागने में भी सफल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details