जौनपुर: सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगा दी, इस दौरान करीब 6 लोग घायल हो गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जौनपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - up news
जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस विवाद में करीब 6 लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे.
क्या है पूरा मामला
- सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
- दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे, तभी एक पक्ष दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगा दी.
- पुलिस ने मामले में सात लोगों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई.
'तीन-चार दिन पहले पट्टे की जमीन पर जाधव पक्ष को कब्जा करवाया गया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, दोनों पक्षों थाने में तहरीर दी हैं, तहरीर के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी'.
- विपिन मिश्र, पुलिस अधीक्षक