उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज में दो प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत, चुनाव रद्द

By

Published : Apr 26, 2021, 1:18 AM IST

कासगंज की 2 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों की हुई मौत के चलते दोनों स्थानों पर चुनाव रद्द कर दिए गए हैं. आगे अब चुनाव आयोग जो भी तारीख तय करेगा उन तिथियों पर ग्राम पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे.

कासगंज: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कासगंज की 2 ग्राम पंचायतों रहमतपुर माफी और रहटा यूसुफ नगर में 2 प्रधान पद के प्रत्याशियों की बीमारी के चलते मौत हो गयी. फिलहाल दोनों ही ग्राम पंचायतों में चुनाव रद्द कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:पत्नी को बताया चरित्रहीन और खुद को मार ली गोली

रास्ते में हुई मौत

कासगंज के सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहमतपुर माफी में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुमेन्द्र सोमवार से बुखार से पीड़ित थे. रविवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. जिसके चलते उन्हें तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखने से मना कर दिया. इसके बाद उनको इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

कई दिनों से थे बीमार

दूसरा मामला पटियाली तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहटा यूसुफ नगर का है. जहां ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी देवेंद्र पुत्र चंद्रपाल काफी समय से बीमार चल रहे थे. अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया दोनों ही पंचायतों में फिलहाल चुनावों को रद्द कर दिया गया है. आगे चुनाव आयोग जो भी तारीख तय करेगा उस पर फिर से चुनाव कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details