उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: पंद्रह दिनों में केंद्र सरकार बनवाएगी 120 तालाब - केंद्र सरकार जल समस्या

जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में दो-दो तालाब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पानी की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार इन तालाबों का निर्माण करा रही है.

मथुरा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेंगे दो-दो तालाब.

By

Published : Jun 25, 2019, 5:41 PM IST

मथुरा: जिले में तेजी से घट रहे जलस्तर व खारे पानी की समस्या को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जनपद में जल संरक्षण के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत 10 जुलाई तक बलदेव तहसील की 60 ग्राम पंचायतों में 120 तालाब बनाने का लक्ष्य तय किया गया है.

मथुरा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेंगे दो-दो तालाब.
पानी की समस्या को दूर करेगा पायलट प्रोजेक्ट:
  • जनपद में भूजल स्तर में गिरावट और खारे पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है.
  • केंद्र सरकार इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वर्षा जल संचयन पर जोर दे रही है.
  • इसके लिए सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू कर दिया है, जिसके तहत तहसील की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो तालाब बनाए जाएंगे.
  • मॉनसून के पहुंचने से पहले तालाब खुदाई का कार्य पूरा कराना होगा.
  • बलदेव तहसील की कुल 60 ग्राम पंचायतों में 120 तालाबों का निर्माण होगा.
  • प्रोजेक्ट के तहत 30 तालाब मनरेगा के तहत खुदवाए जाएंगे, जबकि शेष तालाबों की मशीन से खुदाई की जााएगी.
  • यह काम शुरू हो गया है और अब तक 30 ग्राम पंचायतों में कार्य समाप्ति की ओर है.

जनपद में पानी की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की पहले के अंतर्गत बलदेव तहसील में 120 तालाबों का निर्माण कराया जाएगा. सभी 60 ग्राम पंचायतों में एक-एक तालाब मनरेगा से, जबकि एक-एक तालाब राज्य वित्त से बनाया जाएगा. 10 जुलाई तक यह कार्य पूर्ण कराना है. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
- आरके त्रिवेदी, प्रभारी खंड विकास अधिकारी -बलदेव

ABOUT THE AUTHOR

...view details