महराजगंज: जिले में अधिवक्ता की पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक अधिवक्ता को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं पीछे-पीछे लोगों की भीड़ लगी हुई है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई और तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
शुक्रवार को ठूठीबारी में बाईपास निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद एसडीएम और सीओ निचलौल जैसे ही वापस लौटे कि भीड़ को हटाने के दौरान एक अधिवक्ता से पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई. दो पुलिसकर्मी उस युवक को पीटते हुए ठूठीबारी कोतवाली ले गए. वहीं इस दौरान किसी ने छत से मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
31 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अधिवक्ता को पुलिसकर्मी पकड़कर पीटते हुए ले जा रहे हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मी बचाव भी करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीओ निचलौल से कराई.