उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: अधिवक्ता पिटाई मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित - महराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के ठूठीबारी में एक अधिवक्ता की पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. इस मामले में एसपी ने जांच के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

maharajganj news
policemen suspended news in maharajganj

By

Published : Jun 1, 2020, 8:31 PM IST

महराजगंज: जिले में अधिवक्ता की पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक अधिवक्ता को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं पीछे-पीछे लोगों की भीड़ लगी हुई है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई और तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.


शुक्रवार को ठूठीबारी में बाईपास निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद एसडीएम और सीओ निचलौल जैसे ही वापस लौटे कि भीड़ को हटाने के दौरान एक अधिवक्ता से पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई. दो पुलिसकर्मी उस युवक को पीटते हुए ठूठीबारी कोतवाली ले गए. वहीं इस दौरान किसी ने छत से मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

31 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अधिवक्ता को पुलिसकर्मी पकड़कर पीटते हुए ले जा रहे हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मी बचाव भी करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीओ निचलौल से कराई.

रिपोर्ट के आधार पर जहां कांस्टेबल आशुतोष कुमार और शशिकांत को तत्काल प्रभाव से अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया. वहीं अधिवक्ता संघ ने सोमवार को डीएम एसपी को ज्ञापन देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग भी की है.

ठूठीबारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हो रही है और नोकझोंक के बाद दो पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पकड़ लिया और उससे मारपीट भी की. सीओ निचलौल रणविजय सिंह से कराई गई जांच रिपोर्ट के आधार पर आशुतोष और शशिकांत नाम के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.
रोहित सिंह सजवान, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details