गाजीपुर:सुहवल थाना अन्तर्गत सुजानपुर ताडीघाट बारा हाई-वे पर तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिंड़त हो गई. इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
गाजीपुर: कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, दो युवक घायल - गाजीपुर समाचार
यूपी के गाजीपुर में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल खाई में जा गिरी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार और मोटरसाइकिल की भिंड़त.
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल खाई में जा गिरी और मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.