उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने खड़ी कैंटर को मारी टक्कर, दो की मौत - agra expressway road accident

यूपी के आगरा जिले में स्थित फतेहाबाद थाने के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि सड़क के किनारे खड़ी कैंटर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा
आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा

By

Published : Jul 3, 2020, 1:09 PM IST

आगरा:जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने खड़ी कैंटर गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे कैंटर गाड़ी के सामने सो रहे चालक और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ड्राइवर और साथी की हुई मौत

थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मील नंबर 37 पर एक कैंटर खड़ी थी. उसके ड्राइवर और साथी लोग कैंटर के आगे लेटे हुए थे. तभी लखनऊ की ओर से आगरा की ओर आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी तथा कैंटर को घसीटता हुआ ले गया. जिससे कैंटर चालक संतोष निवासी कोपा जिला फैजाबाद, श्याम निवासी चूड़ी बाजार फैजाबाद की मौके पर मृत्यु हो गई.

वहीं समसुद्दीन निवासी कोपा फैजाबाद और श्यामजी निवासी डोरी बाजार फैजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एसएन हॉस्पिटल आगरा भेजा तथा दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है. दो लोग घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है तथा मृतकों तथा घायलों के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details