लखनऊःराजधानी के बीकेटी थाने की पुलिस ने किशोरी से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, रविवार को बीकेटी थाना क्षेत्र में गांव के बाहर दो युवकों ने एक किशोरी से छेड़खानी की थी. इस मामले में पुलिस ने किशोरी के परिजनों के तहरीर पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ: किशोरी से छेड़खानी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार - किशोरी से छेड़छाड़
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों पर किशोरी से छेड़छाड़ करने का आरोप है.
बीकेटी थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर दो युवकों ने रास्ते में रोककर किशोरी के साथ छेड़खानी की थी. किशोरी के शोर मचाने पर दोनों उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले. घर पहुंचकर किशोरी ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली.
इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि, आरोपी समीर और सोनू के अस्ती रोड से बेहटा जाने वाली सड़क पर मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.